
Global36garh news : भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलबिहारी बाजपेयी जी का जन्म जन्मोत्सव अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में मनाया गया। इस अवसर पर पं अटलबिहारी बाजपेयी जी का तैल चित्र कार्यालय परिसर में लगाया गया।
अतुल श्रीवास्तव/मुंगेली 25 दिसम्बर 2022। जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री पं अटलबिहारी बाजपेयी जी का जन्म जन्मोत्सव मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि पं अटलबिहारी बाजपेयी देश के एकमात्र सर्वमान्य नेता थे जिन्हें पक्ष और विपक्ष के लोग दिल की गहराईयों से स्नेह करते थे,उनकी बातों को हर एक व्यक्ति ध्यान से सुनता व उनके अनुरूप कार्य करता था। पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी भी उनसे प्रत्येक देश हित के मुद्दे पर सलाह लेती थीं। बाजपेयी जी ने भाजपा के स्थापना दिवस पर ही कहकर भविष्य वाणी की थी कि अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। आज उन्हीं के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 8 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,गिरीश शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह,सुनील पाठक,आशीष मिश्रा,कोटूमल दादवानी,प्रदीप पाण्डेय,सोम वैष्णव,मोहन मल्लाह,मो आसिफ खोखर,सुनील सोनी,बरन सिंह प्रमोद ( पम्मू)रावलानी,शम्भू सोमवंशी आदि उपस्थित रहे।