
ब्रेकिंग न्यूज़:गुरुघासीदास जयंती के समारोह में मुख्य आतिथ्य रहे – डॉ.संपत अग्रवाल
Global 36garh news बसना -22 दिसम्बर 2022 गुरु घासीदास जयंती समारोह के पावन अवसर पर ग्राम कर्राभौना में डॉ संपत अग्रवाल जी मुख्य अतिथि, राज महन्त प्यारे लाल कोसरिया,जिला महंत छबि रात्रे,रावटी प्रमुख अभय घृतलहरे,कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतनामी समाज डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर कवि,गोसाई राम खूंटे, शंकर खूंटे, सोनू छाबड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे,गुरुघासीदास जयंती के पावन अवसर पर पंथी भजन का आयोजन हुआ।राज महन्त व जिला महंत ने बाबा जी चलाये गए सामाजिक परिवर्तन पर व्याख्यान दिया गया।और कहा कि संत गुरुघासीदास जी मार्ग में चलकर जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है।अपने जीवन के मूल्यों को समझने की आवश्यकता है।
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ संपत अग्रवाल जी के बताया कि गुरु के संदेश मनखे मनखे एक समान को धेय को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।यह केवल सतनामी समाज के लिए नही अपितु समस्त मानव समुदाय महा मानव थे गुरुघासीदास जी।हम उनके जन्म दिवस को को पूरे दिसम्बर महीने तक मनाते है।
पूरे कार्यक्रम को युवा कवि डिजेन्द्र कुर्रे के द्वारा संचालन किया गया।अंत मे शंकर खूंटे जी ने आभार व्यक्त किया।