
Global36garh news : सरकार अपने लोगो को धोखा देने का गौरव उत्सव मना रही है – बाचपेयी।
नवागढ़ 22 दिसंबर 2022 । बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश बाचपेयी ने छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल होने पर गाैरव दिवस मनाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया व उनके पूरा मंत्रिमंडल अपने लोगों को धोखा देने का गौरव उत्सव मना रही है l पूर्णशराब बंदी के नाम पर धोखा, एससी, एसटी ओबीसी सवर्णों के आरक्षण के नाम पर धोखा, किसानों के नाम पर धोखा, मजदूरों , के नाम पर धोखा, बेरोजगार युवाओ को रोजगार के देने के नाम पर धोखा, अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का धोखा। सरकार ने 4 साल में ऐसी कोई योजना नहीं बनाई जिससे की छत्तीसगढ की जनता रोजगार के नाम पर बाहर ना जानें के बारे में सोचे, बल्कि इन 4 सालो में पूर्व की भांति छत्तीसगढ़ की जनता भारी संख्या में दूसरे प्रदेश जीने खाने जाने को मजबूर हुई है। सरकार इस बात का गौरव उत्सव मना रही है कि इन 4 सालो में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है जैसे नरवा, गरवा, घूरवा, बाड़ी, गौठान के बहानेl वही कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार पूरी तरह विफल रही है प्रदेश में आए दिन हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती की घटनाये बढ़ रही है l प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के सरकार को पहचान चुकी है l अब इनके झांसे में नही आने वाली है l