
ब्रेकिंग न्यूज़:संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल मूलमुला में सामूहिक रूप से संविधान दिवस मनाया गया
संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल मूलमुला में सामूहिक रूप से संविधान की उद्देशिका का सस्वर वाचन प्राचार्य श्री विमलेश पांडेय सर ने शरुआत की सभी विद्यार्थियों एवं सभी शिक्षक शिक्षकों ने भी सामूहिक वाचन किया संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय में नव पदस्थ नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना ने छात्र-छात्राओं को संविधान विषय से संबंधित पोस्टर बनाने का प्रशिक्षण देकर संविधान से संबंधित सचित्र जानकारी प्रदान की साथ ही विद्यार्थियों को संविधान के विषय में अधिक से अधिक ज्ञान ,जानकारी हो इस उद्देश्य को ध्यान रखकर लिखित एवं मौखिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया म्यूजिक पी.टी प्रतीक्षा सिंह व्याख्याता ने विद्यार्थियों को कराया मौखिक प्रश्न श्रीमती प्रतीक्षा सिंह मैडम ने बच्चों से पूछकर विजेता प्रतिभागियों को पेन कॉपी वितरित किया लिखित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना के द्वारा किया गया संविधान से संबंधित पोस्टर एवं क्विज प्रतिभागियों को पुरस्कार श्रीमती ज्योति सक्सेना की ओर से दिया गया संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती नीरजा सिंह,शैल शर्मा,दिनेश कुमार बंजारे का रहा कार्यक्रम में मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक मनोज पाटले की भी सहभागिता रही
भारतीय संविधान दिवस पर विशेष सहयोग नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना एवं श्रीमती प्रतीक्षा सिंह का रहा ।हाई स्कूल के साथ ही विद्यालय की मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी बढ़चढ़ हिस्सेदारी निभायी
मौखिक एवं लिखित क्विज एवं पोस्टर मेकिंग में रानी सिदार,सीता सिदार,किश कुमार टंडन,काजल,सोनम,दीप्ति, वर्षा, सुमित,माही, स्नेहा खूंटे रही।सभी बच्चों को अपने संविधान की सम्पूर्ण जानकारी होने की सीख सभी शिक्षक साथियों ने दी।