ब्रेकिंग न्यूज़:आनंद मेला से लेन देन की प्रक्रिया के साथ बच्चों में होगा सामाजिकता का विकास-हेमन्त यादव प्राचार्य

जांजगीर चांपा/ शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लोहर्सी विकास खण्ड पामगढ़ में प्रभारी प्राचार्य हेमन्त यादव के मार्गदर्शन में विगत वर्ष की भांति उच्च कक्षाओं के बच्चों में व्यावसायिक समझ विकसित करने हेतु भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि जीवन लाल कुंभकार से.नि.प्र.प्राचार्य,रामकुमार कश्यप एसएमडीसी अध्यक्ष,श्रीमती ज्ञान कश्यप मितानिन प्रशिक्षिका एवम संस्था के प्राचार्य के द्वारा सरस्वती माता,छहत्तीसगढ़ महतारी की पूजन,वंदन एवम राजगीत के साथ फीता काटकर आनंद मेला का शुभारंभ किया गया।सुसज्जित पंडाल एवम व्यवस्थित रूप से सजे हुए विभिन्न स्टालों से अतिथियों,अभिभावकों,ग्रामीणजन,विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों,शिक्षक शिक्षिकाओं एवम छात्र छात्राओं के द्वारा समान खरीदकर आनंद लिया गया।संस्था के प्राचार्य हेमन्त यादव ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रायिभा को बाहर लाने के लिये उन्हें अवसर प्रदान करना आवश्यक होता है।विद्यार्थियों में व्यवहारिक गुणों के साथ व्यावसायिक समझ,लेन देन की प्रकिया एवम कैरियर के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही यह आयोजन किया गया है।स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने इसमें कड़ी मेहनत की है।स्टाल लगाने के पूर्व बच्चों को प्रशिक्षित किया गया,जिसमे अंगे सामग्री तैयार करने स्टाल को आकर्षक बनाने,साफ सफाई व वार्तालाप के तरीके बताए गये।कस्टर्ड शर्बत,साही टोस्ट,चना रोस्ट,भेल चाट,ब्रेड पकोड़ा,गुलाब जामुन,आदि अनेक वेरायटी की वस्तुएं लगी हुई थी।स्वच्छता हेतु डस्ट बीन एवम मेला को रोमांचक व आनंदमय बनाने हेतु म्यूजिक की व्यवस्था भी की गई थी।स्टाफ के सदस्यों में जसिंता टोप्पो,सकीना मेडम,अशोक सोनी,प्रियंका गुप्ता,चंद्रहास खूंटे,नीलिमा खूंटे,रामकुमारी कश्यप, बरखा नागेशं नीरा पुरैना,अशोक कौशिक आदि के सहयोग सर कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।संवाद दाता किशोर कश्यप,संकुल लोहर्सी से सीएसी उमाशंकर मधुकर,नीता सोनी,गौरी गोंड़,राजकुमार साहू,विनोद गोयल,सोमेक्ष टण्डन आदि उपस्थित थे।इस अवस पर एलिना,फरमान,नैनसी,तृषा,मोक्ष यादव आदि बच्चों का स्नेह अभिनंदन किया गया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close