
ब्रेकिंग न्यूज़:इंदिरा गांधी जयंती पर कोसला स्कूल में हुआ आयोजन
पामगढ़/देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शा उ मा विद्यालय कोसला पामगढ़ में आज दिनांक 29 को बी पी सिक्स के छः व्यायाम के बारे में विस्तार से बतलाते हुए स्टेप बाई स्टेप बी पी सिक्स बच्चों से करवाया गया जिला संगठन आयुक्त गाइड जांजगीर चाम्पा सुमन लता यादव मैडम के द्वारा इससे होने वाले शारीरिक लाभ को बतलाया गया साथ ही मेहेंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमे प्रथम धीगीता द्वितीय अल्का पटेल तृतीय कशिस रही। इन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।स्काउट की विभिन्न तालियों के बारे में भी बतलाया गया।इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच सुरेश तिवारी शाला विकास समिति के सदस्य बसन्त कुमार साहू ,विनोद कश्यप व,पंचगण आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम प्राचार्य के निर्देशन में सम्पन्न हुआ ।विद्यालय के शिक्षक बी पी एस बंजारे ,सीमा वानी, पी के दिव्य,एल पी यादव ,शैलेष रवानी, डी दिनकर,शांतनु श्रीवास,सुमन लता यादव,शैलेन्द्र श्रीवास आदि उपस्थित थे ।