
ब्रेकिंग न्यूज़:नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना ने अनुपयोगी सामान से विद्यालय एवं घर में उपयोग हेतु उपयोगी सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया
नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना ने अनुपयोगी सामान से विद्यालय एवं घर में उपयोग हेतु उपयोगी सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया एक्टिविटी के पीरियड में
शासकीय हाई स्कूल मूलमुला में अनुपयोगी सामान से विद्यालय के लिए उपयोगी सामान बच्चों को सिखाया गया मुलमुला हाई स्कूल में नव पदस्थ नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन में हाई स्कूल की कक्षा 9वी के विद्यार्थियों को कबाड़ से जुगाड़ कर उपयोगी सामान एवं प्लास्टिक का उपयोग बंद कर ने की पहल के अंतर्गत कागज के थेले ,ठोंगें, पैकेट बनाना सिखाया गया । अनुपयोगी चीजों से छात्र छात्राओं ने डस्टबिन , कागज के पैकेट,पेन स्टैंड ,गोलक,फाइन बॉक्स , आवेदन पत्र रखने का बॉक्स गीला कचरा, सूखा कचरा के डस्टबिन बनाएं इस कबाड़ से जुगाड़ के एक्टिविटी पीरियड में बच्चों को खेल -खेल में शब्दों की अंताक्षरी कैसे खेलते हैं बताया गया ताकि आगे विद्यार्थियों शब्द ज्ञान के साथ आए और शब्दों पर आधारित अंताक्षरी का मज़ा लेकर शब्द ज्ञान बढ़ाए शब्दों पर आधारित आगामी शब्द ज्ञान पहेली खेलकर अपने शब्द ज्ञान का विस्तार कर सके विद्यालय की सभी एक्टिविटी में प्राचार्य श्री विमलेश कुमार पांडे एवं सभी व्याख्याता श्रीमती शैल शर्मा, नीरजा सिंह ,दिनेश कुमार बंजारे श्रीमती प्रतीक्षा सिंह का विशेष सहयोग रहता है नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना विद्यार्थियों को हिंदी विषय को भी ट्रिक के माध्यम से याद रखने की सीख दे रहे हैं इस एक्टिविटी में कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया सुंदर मजबूत,डस्टबिन माही , आयुष सोनम ,स्नेहा खूंटे,अमोली नवरंग, कृष ,सुमित, काजल सभी विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है मार्गदर्शन से इनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है यह सभी विद्यार्थी अन्य गतिविधियों के साथ पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन देते आज देते हैं ।