
ब्रेकिंग न्यूज़:छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 22 वें वर्षगाँठ में अंध,मूक,बधिर, विद्यालय पामगढ़ की संदेशात्मक प्रस्तुति
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 22 वें वर्षगाँठ में अंध,मूक,बधिर, विद्यालय पामगढ़ की संदेशात्मक प्रस्तुति!
छत्तीसगढ़ महतारी के गोद में बसा हुआ राजधानी मुख्यालय से महज 150 किलोमीटर की दूरी में महानदी के तट पर शोभायमान होने वाले राज्य के हृदय माने जाने वाले जिला-जांजगीर चाम्पा मुख्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का 22 वे वर्षगाँठ धूमधाम से मनाया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक – बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय उपस्थित रहे जिला-प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत पामगढ़ का प्रतिनिधित्व “निःशक्त जन कल्याण सेवा समिती”द्वारा संचालित जिले के एक मात्र अंध,मूक,बधिर,विशेष आवासीय विद्यालय पामगढ़ के विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं से संबंधित लोक गीत में प्रथम प्रस्तुति छत्तीसगढ़ राज्य वन्दना गीत के साथ-साथ पंथी,सुआ,कर्मा, ददरिया, पंडवानी, भरथरी, गौरा-गौरी,भोजली,विवाह गीत,बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ, नशामुक्ति, लिंग भेद,
जातिभेद,शिक्षा प्रद,जनजागरूकता व संदेशात्मक गीतों से मंचासीन अतिथियों एवं दर्शकदीर्घा में बैठे हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध किया!
निःशक्त जन कल्याण सेवा समिति के संचालक दूजेराम ज्योति एवं पामगढ़ अंचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक जिन्होंने अनेकों जनजागरूकता संबंधित गीतों का रचना कर लोगों में चेतना व वैज्ञानिकता विकसित करने वाले कृष्णा रात्रे के निर्देशन व छत्तीसगढ़ अंचल के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ उद्द्घोषक “रोहित रत्नाकर “के बेहतरीन जुगलबंदीयों के बीच लोक गायिका कु .राधा जायसवाल,लक्ष्मी नारायण माली ,संजय सिदार,रोहित रत्नाकर, बांके बिहारी साहू, अजय बंधन ,रवि बंजारे व पूरी टीम ने अपनी प्रस्तुति से एक प्रेरणात्मक वातावरण तैयार करने में बेहतरीन भूमिका निभाए उक्त प्रस्तुति की सराहना करते हुए मुख्यातिथि चंद्रदेव राय “संसदीय सचिव छ. ग.शासन एवं विधायक बिलाईगढ़” एवं जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा तथा समस्त मंचस्त अतिथियों व जिला प्रशासन के द्वारा कलाकरो को उम्दा प्रस्तुति हेतु मंगलकामनाओं के साथ प्रशस्ति प्रमाण पत्र व शील्ड से सम्मानित किये!
आवासीय विद्यालय के शानदार प्रस्तुति हेतु पामगढ़ अंचल के वरिष्ठजन विभीषण पात्रे”अध्यक्ष सतनामी/सूर्यवंशी समाज ब्लॉक इकाई पामगढ़”रामखिलावन दिनकर”वरिष्ठ सामाजिक चिंतक”नरेन्द्र भास्कर,बसंत कुर्रे, उमेश प्रधान”जनपद सदस्य प्रतिनिधि”लकेश्वर टण्डन,सरोज,गोलू,हेमन्त कश्यप,किशन यादव,शिवनारायण माली,इत्यादि लोगों ने बधाई एवं कुशल जीवनयात्रा की शुभकामनाएं प्रेषित किये!