वर्षों से मनाई जा रही निखिलोत्सव का कार्यक्रम कोरोना की वजह से रद्द। भक्तगण मायूस
बिलासपुर- निखिल आश्रम ,बहतराई में पिछले कई वर्षों से श्री निखिलेश्वरानंद जी की जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आज के दिन मनाया जाता रहा है ।
हर वर्ष सुबह से ही भक्तगणों के द्वारा पूजा पाठ,मंत्र जाप,हवन इत्यादि चालू हो जाती थी शाम को भव्य सामूहिक आरती , केक कटिंग व विशाल भंडारा जिसमे बिलासपुर शहर के आसपास के लगभग 5000 लोगो द्वारा भोग ग्रहण की जाती थी ।
पर इस वर्ष देश मे फैले कोरोना वाइरस की वजह से ये सभी कार्यकम रद्द किए गए है और भक्तों को कहा गया कि वे सभी घर में रहकर ही अपने आराध्य गुरुदेव श्री निखिल जी का ध्यान आराधना व मंत्र जप करे ।
वर्षो से अपने तन,मन,धन से आश्रम की सेवा में लगे लोकेश राठौर जी ने कहा कि हम सभी को बड़ा दुख हो रहा है कि हम अपने गुरुदेव जी का जन्मोत्सव कॅरोना की वजह से इस वर्ष भव्य रूप में नही मना पा रहे है पर हम अपने देश व समाज की कुशलता के लिए गुरुदेव जी से प्रार्थना करते है कि वे सभी को इस कोरोना महामारी से जल्द मुक्ति दिलावे।