ब्रेकिंग न्यूज़: छ.ग.राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कृष्णा रात्रे कला दल की झमाझम प्रस्तुति
छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में अंध मूक बधिर विद्यालय पामगढ़ की छत्तीसगढ़ अंचल की पारंपरिक लोक गीतों की झमा – झम प्रस्तुति से कृष्णा रात्रे ,कु.राधा जायसवाल एवं कला दल के सभी कलाकारों को मुख्यअतिथि एवं मंचस्त अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि 01 नवंबर 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जिला -जांजगीर चाम्पा हाई स्कूल मैदान में मुख्य अतिथि मा.श्री चंद्रदेव प्रसाद राय जी (सांसदीय सचिव छ.ग.शासन एवं विधायक बिलाईगढ़ ) के मुख्य अतिथिया में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित राज्य उत्सव के कार्यकर्म में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसी कड़ी में हमारे पामगढ़ में निःशक्त जन कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित जिले के एक मात्र आवासीय विशेष विद्यालय- अंध -मूक विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने समाज कल्याण विभाग जिला -जांजगीर -चाम्पा के तरफ से प्रतिनिधित्व किया जिसमें छत्तीसगढ़ अंचल के पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक विधा पर आधारित लोक गीत छत्तीसगढ़ वंदना ,गौरी-गोरी ,विवाह गीत, भोजली ,सुवा ,ददरिया, पंडवानी ,भरथरी, पंथी गीतों के साथ -साथ शिक्षा पे आधारित गीत सामाजिक जन जागरूकता हेतु मन मोहक प्रस्तुति की छटा विखेरा जिससे उपस्थित जन समूह मन मुग्ध हो गए।
निःशक्त जन कल्याण सेवा समिति के सचिव श्री दुजेराम ज्योति जी एवं लोक गायक कृष्णा रात्रे के निर्देशन में कु .राधा जायसवाल,लक्ष्मी नारायण माली ,संजय सिदार,रोहित रत्नाकर, बांके बिहारी साहू, अजय बंधन ,रवि बंजारे को कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम के मुख्यातिथि मा. श्री चंद्रदेव प्रसाद राय जी (संसदीय सचिव छ. ग.शासन एवं विधायक बिलाईगढ़)एवं कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिंह जी तथा मंचस्त अतिथियों व जिला प्रशासन जिला जांजगीर -चाम्पा के द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड से सम्मानित किया गया।