ब्रेकिंग न्यूज़ : वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।

 

कोरबा 22 अक्टूबर 2022 । वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम अधिकारी, कर्मचारी,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी, विकासखण्ड स्तर के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आयोडीन के महत्व उपयोगिता व कमी के दुष्परिणाम को विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही आयोडीन के कमी को दूर करने के उपाय व नमक में आयोडीन की मात्रा, जांच व उपयोगिता को विस्तार पूर्वक समझाया।

 

 

 

 

बाल झड़ना, धड़कन में कमी और गले मे सूजन हैं संकेत

 

सीएमएचओ डॉ एसएन केशरी ने बताया कि आयोडीन की कमी से बाल झड़ना, धड़कन कम होना, गले में सूजन, बजन बढ़ना, बहरापन की समस्या हो सकती है। गर्भवती महिलाओं व गर्भस्थ शिशु के लिए आयोडीन बहुत आवश्यक है, जिससे बच्चे का विकास होता है और कोई विकृति नहीं होती। कार्यशाला में आयोडीन की कमी से बचने आयोडीन युक्त नमक, हरी सब्जियां, अंडा, मछली, मशरूम, आलू, फूल गोभी आदि के सेवन की जानकारी दी गई।

 

 

 

 

रंगोली व नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों कर रहे हैं जागरूक

 

जिला चिकित्सालय सह- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण के संबंध में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सीएचओ प्रशिक्षणार्थी व बीएससी नर्सिंग के छात्राओं ने भाग लिया। वहीं ग्रामीण स्तर पर मितानिनों की ओर से आयोडीन टेस्ट किया जा रहा है। सीएमएचओ ने कहा कि जिले में 21 से 27 अक्टूबर तक वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें नुक्कड़ नाटक, प्रचार प्रसार सामग्री के द्वारा आयोडीन युक्त नमक के सेवन व इस विकार से बचाव के संबंध में लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

 

 

 

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close