ब्रेकिंग न्यूज़:मुड़पार ब के बच्चो ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र .. दीपावली की दी शुभकामनाएं कही ये बातें
पामगढ़ 20 अक्टूबर 2022 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार ब विकासखंड पामगढ़ के बच्चे मुख्यमंत्री के आगमन पर बहुत उत्साहित नजर आए उन्होंने आज तक मुख्यमंत्री को केवल टीवी में देखा था वे उनके छत्तीसगढ़ी में बोलने के अंदाज और पारंपरिक खेलों में उनकी पारंगता से बच्चे बहुत अचंभित व प्रभावित थे प्रभारी प्रधान पाठक श्री चंद्र मोहन तिवारी ने बच्चों को अपनी बात पत्र के माध्यम से रखने को कहीं , कुछ बच्चों ने आज तक पत्र नहीं लिखा था और ना ही पोस्टकार्ड देखा था , पोस्टकार्ड में बच्चो ने अपने मन की कई बातें लिखी जिसमे कुछ बच्चों ने मुख्यमंत्री जी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की व कुछ बच्चों ने उन्हें अपने गांव में आमंत्रित किया, कुछ बच्चों ने उन्हें कका कह कर भी संबोधित किया इस प्रकार से बच्चों ने अपनी पाती मुख्यमंत्री के नाम भेजी
Live Cricket
Live Share Market