Global36garh news : नर्मदा नदी के नाभी स्थल नेमावर में छत्तीसगढ़ की रामनामी संस्कृति पर वक्तव्य : डॉ अलका यादव
बिलासपुर 12 अक्टूबर 2022। जनजातियों लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के तत्वाधान एवं अकादमी के निदेशक डॉ धर्मेंद्र पारेख के निर्देशन में नर्मदा नदी के पवित्र स्थल नेमावर जिला देवास में प्रदक्षिणा की संस्कृति विषयक त्रि दिवसीय संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के विद्वानों ने सहभागिता की और देश भर की विभिन्न प्रदक्षिणा संस्कृतियों पर अपने विचार रखे
यह केवल मध्य प्रदेश की ही नहीं अपितु भारत वर्ष एवं विश्व जगत के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि छत्तीसगढ़ के पी एन एस महाविद्यालय के हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ अलका यतींद्र यादव छत्तीसगढ़ की रामनामी संस्कृति जैतखंभ परिक्रमा से जीवन में सकारात्मक प्रभाव प्रदक्षिणा संस्कृति पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि रामनामी संस्कृति जैतखंभ परिक्रमा से जो मूलभूत उर्जा और पवित्र सोच का सृजन होता है इसे आत्मसात करने से संपूर्ण जगत के लिए कल्याणकारी कार्य कर सकते हैं
पी एन एस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के शर्मा एवं समस्त प्राध्यापक गण दोस्तों और परिजनों की ओर से डॉ अलका यादव को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी।