Global36garh news : इको क्लब एवम स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा विद्यालय प्रांगण एवम मंदिर परिसर का किया गया सफाई।
पामगढ़ 02 अक्टूबर 2022 l शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहर्सी पामगढ़ में गठित इको क्लब एवम स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य हेमन्त यादव के मार्गदर्शन में सफाई कार्य कर स्वच्छता का संदेश दिया।सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण की सफाई कर बारिश के कारण स्कूल भवन की बाहरी दीवारों के किनारों में उगे हुए खरपतवारों को साफ किया गया।इसके पश्चात रक्तमौली माता मंदिर परिसर की सफाई कर नवरात्र के अवसर पर मातारानी का दर्शन लाभ भी प्राप्त किये।
इसके साथ ही तालाब भ्रमण करते हुए स्वच्छता के प्रति नित नव चेतना लाते हुए जागरूकता लाने का संकल्प भी लिये।मुकेश श्रीवास,भूपेंद्र साहू,अर्जुन कश्यप,दुर्गेश चौहान,गरिमा साहू आदि विद्यार्थियों के साथ स्टाफ से श्रीमती जसिंता टोप्पो,रामकुमारी कश्यप,बरखा नागेश आदि ने सहभागिता निभाते हुए बच्चों को प्रेरित किये।प्राचार्य ने महात्मा गांधी जी के विचारों को बताते हुए कहा कि स्वच्छता को हमे अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनाते हुए सिर्फ स्वच्छता दिवस ही नही अपितु हर पल हमे पूर्ण स्वच्छता हेतु सचेत रहना चाहिये।इको क्लब के सदस्यों को तालाब के इको फ्रेंडली होने व जीवन मे उसकी उपादेयता को बताते हुए गंदगी मुक्त रखने हेतु जागरूक किया गया।