Global36garh news : सामाजिक बहिष्कार पीड़ितों ने GSS ऑफिस में बताई आपबीती। प्रशासन की कानून व्यवस्था की नाकामी व जन विरोधी रवैया का किया पर्दाफाश किया।
बिलासपुर/बिलाईगढ़ 22 सितंबर 2022 ।विगत दिवस 16-09-22 को गुरुघासीदास सेवादार संघ GSS के बिलासपुर कार्यालय में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों- स्थानों से सामाजिक बहिष्कार से पीड़ित जन उपस्थित होकर अपने साथ हो रहे अन्याय-प्रताड़ना की जानकारी दी।GSS प्रमुख लखन सुबोध को इन लोगों ने बताया कि सामाजिक ठेकेदार बने लोगों एवं उनके हित रक्षक पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ना की रिपोर्ट ना कर मामला वापस लेने के लिए डरा- धमका रहे हैं। इस तरह के विभिन्न मामलों में एक मामला विशेष रूप से उल्लेखनीय है जिसमें ग्राम कैथा, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी महादेव कुर्रे का है। महादेव कुर्रे उनकी पत्नी घसनीन बाई, पुत्र झुनेश्वर कुर्रे, पुत्रवधू आरती कुर्रे ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि, उनका कुछ भी अपराध नहीं है उनकी पुत्री अनुसुइया कुर्रे ने हरेश्वर साहू युवक से अंतर्जातीय विवाह किया है। यह अपराध नहीं बल्कि संवैधानिक आजादी है। इस पर प्रशासन अंतर्जातीय वैवाहिक जोड़ों को प्रोत्साहित- पुरस्कृत करता है लेकिन इन जातिय असमानता के ठेकेदार इसे जघन्य अपराध मानते हुए सामाजिक बहिष्कार-आर्थिक दंड दे रहे हैं। यह परिवार गरीब प्रवासी मजदूर परिवार है।
युवक-युवती को ठेकेदारों-गुंडों ने इतना डराया- धमकाया और मारने के लिए षड्यंत्र किए। इससे डरकर वे दोनों जम्मू-काश्मीर चले गए। GSS की कोशिश से उनका पता नंबर से बात भी हुआ, लेकिन ठेकेदार-गुंडों को इसकी जानकारी होने पर वे पुनः युवक- युवती को धमकाया कि GSS के कहने पर पुलिस रिपोर्ट करोगे तो उनके गांव में रह रहे परिजनों को मार डालेंगे। और इसके बाद GSS के द्वारा बार-बार कोशिश के बाद फोन रिसीव नहीं करते और अब वह लोग कहां- किस स्थिति में है, यह पता नहीं है।पीड़ित परिवार ने सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ थाना में रिपोर्ट करने लिखित आवेदन दिया। सतनामी ठेकेदारों ने गांव के अन्य जाति ठेकेदारों के साथ मिलकर इस पीड़ित परिवार पर हर समय कैदी-अपराधी की तरह बर्ताव कर रहे है।GSS और पीड़ितों ने इस मुद्दे पर माननीय छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में PIL दाखिल किया है इस पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों व नीचे के अधिकारियों को जवाब-तलब/ नोटिस जारी किया जाएगा। उक्त आसय की जानकारी संघ के सचिव अजय अनंत ने दी।