पामगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़:विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
पामगढ़ 16 सितम्बर 2022/संत शिरोमणि गुरुघासीदास महाविद्यालय एवं छ ग ज्ञान ज्योति उच्च माध्य विद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आज 16 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के दिन ओजोन परत विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्मानीय संचालक, प्रभारी प्राचार्य महावि. श्री के जे राय एवं प्राचार्य विद्यालय श्री डी के सुमन रहें। कार्यक्रम की शुरुआत राय सर के उद्बोधन से हुआ जिसमें राय सर ने ओजोन परत को होने वाले नुकसान के प्रति बच्चों को जानकारी साझा किये और इनको प्रभावित करने वाले कारक तत्वो के उपयोग को कम करने को कहा। विद्यालय प्राचार्य सुमन सर ने ओजोन से सम्बंधित कई जानकारिया बच्चों से साझा किया।उद्बोधन की अगली कड़ी में आज के विशिष्ट अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें जीवविज्ञान के व्याख्याता यू के कश्यप सर, रसायन शास्त्र के व्यख्याता ज्ञानदास मानिकपुरी सर, एवं भौतिक शास्त्र के व्याख्याता सुकेशी कश्यप मैडम, हिंदी कि व्याख्याता पुनिता टंडन मैडम ने ओजोन परत संरक्षण विषय पर बच्चों से अपना अपना ज्ञान एवं अनुभव के माध्यम से क्लोरो फ्लोरो कार्बन गैंस से इनको होने वाले नुकसान के प्रति बच्चों को सचेत रह कर उसके रोकथाम के उपाय बताएं। साथ ही एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी एफ आर जांगड़े ने “चल संगी प्रकृति ल बचाबो, ओजोन ल बचाबो” जैसे छत्तीसगढ़ी कविता के माध्यम से ओजोन के प्रति अपना चिंता जाहिर किये।
साथ ही आज के इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं प्राची, अनुभा, अमित एवं रत्ना ने ओजोन विषय पर कई भाषण, निबंध व गीत, कविता बोलकर ओजोन संरक्षण का संकल्प लिये। अंत में कर्यक्रम के समापन में विद्यालय रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी सूरज पठारे ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए ओजोन परत संरक्षण के प्रति स्वयं के साथ आसपास के लोगो में भी जागरूकता फैलाने एवं ओजोन को सुरक्षित रखने का शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्मानीय गंगाधर बर्मन, राकेश कुर्रे, बिरजू बेदानी, सौरभ साहू, सुहानी कश्यप, प्रीति मानिकपुरी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं एन एस एस के छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।