पामगढ़ ब्रेकिंग:स्वामी आत्मानंद विद्यालय पामगढ़ में कुंज किशोर प्राचार्य का अभिनंदन
पामगढ़ 16 सितम्बर 2022/ पामगढ़ अंचल के नवाचारी एवं आदर्श व्याख्याता कुंज किशोर जी प्रभारी प्राचार्य महात्मा ज्योतिबा राव फुले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगाकोहरौद विकासखंड पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा का विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में संस्था प्राचार्य श्रीमती एन जे इक्का एवं समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों के द्वारा राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार प्राप्त कुंज किशोर जी का भव्य स्वागत किए और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को किशोर जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र की एक गरिमा है हम आप से व्यवहार में हिंदी भाषा का उपयोग करें यह दिल की भाषा है मृदुल भाषा है और मनोहारी भाषा इस तरह हिंदी के प्रति लोगों का रुझान आकृष्ट किए आप अंग्रेजी जरूर पढ़िए लेकिन हिंदू को भी आप अपने दिलों में बसाए तथा हिंदी विषय में कक्षा 12वीं में जो 99 नंबर के साथ उस दिन करेंगे उन्हें कुंज किशोर की ओर से 5000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी मंच से की और इस कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री शुक्ला जी क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री रमेश खरे जी कांग्रेश आजा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू श्रीराम बघेल जी और आज स्वामी आत्मानंद के सभी स्टाफ के साथ स्नेहिल बच्चे विद्यमान रहे कार्यक्रम बहुत सफल रहा और उनके साथ ही हिरवी के व्याख्याता श्रीमती सक्सेना मैम ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Live Cricket
Live Share Market