Global36garh news : मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2023 नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एंबेसडर की बैठक
राजनांदगांव 14 सितम्बर 2022। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आज मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2023 के अंतर्गत नोडल अधिकारी एवं कैंपस एम्बेसडर की बैठक लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि 1 अक्टूबर 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म 6 भरना होगा। इसी प्रकार जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पूर्व से दर्ज है उन्हें मतदाता परिचय पत्र को आधार लिंकिंग के लिए फार्म 6 बी भरना होगा। इसी तरह फार्म 7 भर कर मतदाता सूची से नाम हटाने संबंधी कार्य किया जा सकेगा। मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के लिए फार्म 8 भरना होगा। मतदाता सूची में नाम दर्ज करने संशोधित करने या अन्य कार्यवाही के लिए वोटर हेल्पलाइन एप का प्रयोग ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। यह कार्यक्रम आनलाईन माध्यम से होगा।
बैठक में बताया गया की मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का मुख्य उद्देश्य त्रुटि रहित और शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना है। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2023 के अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 9 नवंबर 2022 को किया जाएगा। इसके अंतर्गत 8 दिसम्बर तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन करने सम्बन्धी कार्यवाही की जाएगी। 5 जनवरी 2023 को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नागरिकों से अपील किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के बेबसाइट में जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं।
बैठक में श्री वर्मा ने नोडल अधिकारी और कैम्पस एम्बेसडर को मोटिवेट करते हुए कहा कि इस कार्य में अपनी सहभागिता दें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों का निर्वाचन कार्य में सहभागिता अपेक्षित है। इसके लिए उन्होंने महाविद्यालय में विविध गतिविधियों का संचालन करने और लोगों को जागरूक कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने कहा। इस दौरान सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती रश्मि सिंह ने बैठक में आवश्यक जानकारी दी।