ब्रेकिंग न्यूज़:शिक्षको की फर्जी भर्ती,एकलव्य विद्यालय पलाड़ी खुर्द में शिक्षकों की फर्जी तरीके से भर्ती

Global 36garh news 13सितम्बर 2022/नवीन जिला शक्ति के अंतर्गत आने वाली एकलव्य विद्यालय पलाड़ी खुर्द में शिक्षकों की फर्जी तरीके से भर्ती प्रक्रिया का मामला सामने आया है जिसके लिए प्रवीण कुमार (RTI कार्यकर्ता पंजीकृत) द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन देकर तत्काल कार्यवाही कर इन दोनों का सेवा समाप्त कर इनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग की गई मांगी गई जानकारी में सत्र 2017-18 में भर्ती हुए शिक्षक श्री नरेंद्र कुमार बरेठ एवं श्री मंजीत सिंह कुर्रे की भर्ती प्रक्रिया फर्जी पाई गई है जिसमें दोनों को बिना विज्ञापन के अतिथि शिक्षक भर्ती किया गया है यह जानकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई जानकारी द्वारा प्राप्त हुआ इसके अंतर्गत दोनों के पद की शैक्षणिक अर्हता अपूर्ण पाई गई है सत्र 2017 -18 से अब तक इन दोनों के द्वारा शासकीय पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है एवं जिस सत्र में यह दोनों विद्यालय के शिक्षक थे उसी सत्र में यह बीएड के नियमित छात्र थे तथा दोनों का समय एक ही था पहले इनको जनभागीदारी के निशुल्क शिक्षक बताया गया जबकि उस सत्र में इन्होंने वेतन के रूप में शासकीय राशि का आहरण किया है श्री मंजीत सिंह कुर्रे का स्नातक बीसीए कंप्यूटर में है और इसको गणित का अतिथि शिक्षक नियुक्त किया गया जबकि इस पद के लिए स्नातक बीएससी गणित में होना चाहिए जो कि इस पद के लिए अपात्र है उसके बावजूद अधिकारियों द्वारा सूचना का अधिकार से मांगी गई जानकारी के अनुसार एक बार मनजीत सिंह कुर्रे को टीजीटी गणित का शिक्षक बताया गया उसके उपरांत दूसरा सूचना का अधिकार लगाने पर उसे टीजीटी हिंदी का शिक्षक बताया गया। अतिथि शिक्षक भर्ती नियम में स्नातक में न्यूनतम अंक 50% होता है जो कि नरेंद्र कुमार बरेठ का 46.05% है और न ही इन दोनों के पास 3 वर्ष अध्यापन कार्य का अनुभव है । अतिथि शिक्षक में वेतन भुगतान कालखंड के अनुसार किया जाता है ,अधिकतम वेतन 24000 है तथा एक दिवस में अधिकतम 4 कालखंड का प्रावधान है एवं अवकाश का वेतन भुगतान नहीं किया जाता जिसमें दिसंबर माह में इनको ₹23600 का भुगतान किया गया है जबकि इस माह में शीतकालीन अवकाश के साथ साथ रविवार भी था ।मांगी गई जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में टीजीटी गणित हिंदी माध्यम में 2 पद स्वीकृत हैं और इस विषय में अतिथि शिक्षक की 3 पदों की भर्ती की गई है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close