Global36garh news : नल जल योजना ने गली की सड़कों को किया खराब,कीचड़ भरे रास्ते में चल रहे हैं ग्रामीण।
बिलाईगढ़/सरसीवां 01 सितंबर 2022 । पिछले 3 माह से क्षेत्र में प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत पाईप लाईन बिछाई जा रही है तब से लोगों को कीचड़ भरे रास्ते में चलने मजबूर होना पड़ रहा है।इस योजना से लोगों को भविष्य में पानी मिले या न मिले फिरहाल इस योजना ने अच्छी भली सड़क को पूरी तरह चौपट कर दी है। पाईप लाईन बिछाने ठेकेदार ने पूरे गांव की गलियों को जेसीबी से खुदाई करा दी इस खुदाई से मजबूती से बनी गली की सीसी रोड उखड़ गई लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। मुड़पार के ग्रामीणों ने बताया की 4 साल पहले भी मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर पाईप लाईन बिछाई गई थी लेकिन बोर से पानी नहीं मिलने के कारण पाईप से पानी सप्लाई नहीं हो पाया और इस तरह लाखों रुपए से निर्मित पानी टंकी और पाईप लाईन किसी काम का नहीं रहा।इस योजना में जनता के पैसे पानी में बह गया और अब पुनः केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नल जल योजना ने फिर परेशानी में डाल दी है।
इस योजना से उखाड़ी गई सड़क पर चलना दुभर हो गया है वहीं मजबूती से बनी सड़कों की पुनः मरम्मत होगी या नहीं संसय की स्थिति बनी हुई है। लोगों ने अभी से सवाल करना शुरू कर दिया है की बोर खुदाई के बाद पानी आएगा की नहीं।वहीं ग्रामीणों को पानी निकासी की चिंता सता रही है कहीं इस योजना से गांव किचड़मय न हो जाए। वहीं झुमका गांव में भी इस योजना के तहत कार्य किया गया जहां अच्छी भली गली की सड़कें को उखाड़ दी गई है जिससे रास्ता ऊबड़ खाबड़ और किचड़मय हो गया है। इधर धोबनी,सोहागपुर गांव में 4 माह पूर्व पाईप लाईन बिछाई गई है और टंकी निर्माण हो गया है वहां की सड़के उखाड़ी गई है लेकिन अब तक संबंधित ठेकेदार द्वारा गली की सड़कों की सुध नहीं ली गई ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते में चलने मजबूर हैं।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत 2024 तक हर गांव में पानी मुहैया कराया जाएगा।हरेक गांव में वर्क आर्डर के आधार पर 1 से 3 करोड़ राशि स्वीकृत की गई है। अधिकांश गावों में पाईप लाईन बिछाने का काम पूरा हो गया है कहीं कार्य प्रगति पर है।मुड़पार की बात करें तो यहां लगभग पाईप लाईन का कार्य पूरा हो गया पानी टंकी बनना बाकी है।यहां इस योजना के तहत 1 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च होंगे।अंचल के मुड़पार,बिलासपुर,झुमका,सोहागपुर,धोबनी,टाटा इत्यादि गांव के ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारी व ठेकेदार से उखाड़ी गई सड़कों को जल्द समतल कर पूर्व की तरह सीसी रोड बनाने तथा नल जल योजना के काम को गुणवत्ता पूर्वक करने की मांग की है। इस संदर्भ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलाईगढ के एसडीओ मनोज दाखोडे ने बताया कि जहां जहां भी गली की सड़कें जो सीसी रोड थी उखाड़ी गई है वहां वहां को ठेकेदार समतल करके सही करके देंगे।