Global36garh news : उत्साह के साथ मनाया जा रहा हमर तिरंगा कार्यक्रम।
पामगढ़ 29 अगस्त 2022। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसला विकास खण्ड पामगढ़ में हमर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा।श्रीमती सुमन लता यादव व्याख्याता एवम जिला संगठन आयुक्त गाइड जिला जांजगीर के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन,सेनानियों एवम देशभक्ति पर आधारित निबन्ध प्रायियोगिता,पोस्टर पेंटिंग,रंगोली,नृत्य,मेहंदी,फैन्सीड्रेस प्रतियोगिता आदि का क्रमबद्ध आयोजन किया गया।यादव मेडम ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के उत्सव को हम अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।इस आजादी के उत्सव में विद्यार्थियों युवावों एवम जन समुदाय में देश भक्ति का जज्बा एवम भारतीय संविधान के प्रति आस्था जागृत कर पाना हमर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता एवम सार्थकता होगी।
कु.मेघा पटेल,भारती,रोशनी,अंजली,प्रियंका खूंटे, योगिता,गनेशी साहू,मुस्कान अंचल,शालिनी दिनकर,आँचल,अनिता वर्मा,अश्वनी चौहान,अमरीका,दिलेश्वरी,चित्ररेखा,पूर्णिमा,फुलेश्वरी,अंजली,साक्षी,रोशनी आदि विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।शैलेन्द्र श्रीवास व्याख्याता एवम अयोध्या पटेल ने सहयोग प्रदान किया।