
Global36garh news : बाढ़ से निपटने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने एनडीआरएफ टीम को किया रवाना
रायगढ़ 16 अगस्त 2022 l जिले में बारिश एवं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट परिसर से कटक से पहुंचे एनडीआरएफ की टीम को सरिया एवं पुसौर के लिए रवाना किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने एनडीआरएफ के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लगातार बारिश एवं बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण जिले के सरिया व पुसौर क्षेत्र में जलस्तर बढऩे की संभावना के साथ किसी भी प्रकार की जनहानि न हो, इसको देखते हुए इन इलाकों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने टीम के सभी सदस्य को कर्तव्यों के बेहतर निर्वहन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अविनाश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री रोहित सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, उप संचालक पशुपालन डॉ.आर.एच.पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं एनडीआरएफ की टीम मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि एनडीआरएफ की टीम विशेष प्राकृतिक आपदा में रेस्क्यू के लिए जानी जाती है। एनडीआरएफ टीम के श्री विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि अभी 3 टीम मौजूद है, साथ ही पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक उपकरण की व्यवस्था है। इनमें से 2 टीमों को सरिया और 1 को पुसौर में तैनात किया जाएगा।