ब्रेकिंग न्यूज़ : वन महोत्सव में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल

 

रायगढ़ 10 अगस्त 2022 l उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छर्राटांगर घरघोड़ा जिला-रायगढ़ में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मां शारदे एवं वनदेवी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उच्च शिक्षामंत्री ने कहा कि हमें जल, जंगल और जमीन को बचाना है, तभी हमारा जीवन सार्थक होगा। पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करता है। पेड़ों से हमें विभिन्न प्रकार की जीवन रक्षक औषधियां प्राप्त होती है। इसके साथ-साथ पूरी आयु में पेड़ हमें छाया व फल प्रदान करता है। हमें अपने जीवनकाल में एक पेड़ अवश्य ही लगाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को अपने घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में एक पेड़ अवश्य लगाने तथा उसे संरक्षित करने का आग्रह किया। इस मौके पर छात्रावास के बच्चों ने आदिवासी नृत्य पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।

 

 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखते हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवनभर में एक पौधा लगाकर उसे पेड़ बनाने तक संभालना चाहिए। हमें पौधे की तब तक देखभाल करनी चाहिए जब तक कि वह एक बड़ा पेड़ नहीं बन जाए। इसके बाद हमें अपने आप पर गर्व महसूस होगा। एक अच्छे नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए सभी नागरिक को हर साल एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

 

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि पेड़ ही ऑक्सीजन के जरिए मानव जीवन को बचाती है। दूसरे यह मिट्टी के क्षरण यानी उसे धूल बनने से रोकता है। जमीन से उसे बांध रखता है। भू-जल स्तर को बढ़ाने में सबसे ज्यादा मदद करता है। इसके अलावा यह वायु मंडल के तापक्रम को नियंत्रित करता है। हमारे जीवन में खाने-पीने से लेकर दैनिक जीवन में कई आवश्यकताओं की पूर्ति पेड़-पौधों से होती है। इसलिए अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और उसे संरक्षित करें।

 

इस दौरान उच्च मंत्री श्री उमेश पटेल ने छात्रावास प्रांगण में आम के पौधे का रोपण किया। वहीं कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने नारियल के पौधे लगाए। इसी तरह उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रजातियों के एक-एक पौधे लगाए।

 

नील सरोवर तालाब के पास हुआ पौधरोपण

 

उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने उनके बड़े भाई शहीद श्री दिनेश पटेल के जन्म दिवस पर ग्राम-मदनपुर के नीलसरोवर तालाब में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने तालाब के किनारे आम के पौधे का रोपण किया। वहीं डीएफओ रायगढ़ श्रीमती स्टायलो मंडावी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी एक-एक पौधों का रोपण किया।

 

इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल, श्री अवधराम पटेल, श्रीमती संतोषी राठिया, श्री महेत्तर उरांव, श्री अभय मोहंती, श्री कन्हैया लाल पटेल, श्रीमती सुशीला शिवनाथ चौहान, सरपंच चोढ़ा श्रीमती हेमलता राठिया, सरपंच ग्राम पंचायत मदनपुर श्रीमती रामकली कंवर, श्री भोगसिंह राठिया, श्री रामदयाल राठिया, श्री नेत्रानंद पटेल, एसडीएम श्री अभिषेक गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close