
लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए पेंशन निराकरण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
राजनादगांव 06 जुलाई 2022 l जिले के लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में पेंशन निराकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी, कार्यालयों के पेंशन प्रभारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन दुर्ग डॉ. दिवाकर सिंह राठौर तथा उप संचालक देवेन्द्र चौबे द्वारा पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक पहलुओं से अवगत कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने जिले के सभी कार्यालयों से पेंशन प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण आयोजनकर्ता वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में कोविड-19 गाईड लाईन का पालन किया गया। प्रशिक्षण के लिए आवश्यक व्यवस्था कोषालयीन कर्मचारी श्री सुशांत बेलेकर एवं श्री महेश चौरीवार द्वारा की गई।