जल शक्ति अभियान अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक जल संरक्षण के कार्य में नारायणपुर जिला अग्रसर

 

 

नारायणपुर, 6 जुलाई, 2022 l श्री अनुराग रोहतगी, संचालक, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में आज कार्यालय कलेक्टर के सभाकक्ष में जल शक्ति अभियान के कार्याे की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में श्री अनुराग रोहतगी ने जल शक्ति अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने नरवा कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत डबरी, तालाब निर्माण एवं जीर्णोद्धार तथा अमृत सरोवर निर्माण सोखपीट, लीचपीट निर्माण, जल शक्ति अभियान अंतर्गत किये जा रहे सामुदायिक जागरूकता, जल संसाधन विभाग द्वारा किये जा रहे जलाशय व्यपवर्तन योजना, स्टापडेम, एनीकट निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किये जा रहे नलकूप की स्थापना, नलजल प्रदाय योजना, सोलर पंप स्थापना कार्य तथा रेनवाटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम की जानकारी ली। इस अवसर पर श्री कार्तिक डोंगरे वैज्ञानिकी केन्द्रीय भूजल बोर्ड, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, डीएफओ श्री थेजस शेखर, उपसंचालक कृषि श्री बीएस बघेल, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री हरिमंगल सिंह, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री अजय चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

बैठक में श्री रोहतागी ने जल संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की विभागवार योजनाओं के क्रियान्वयन की बारी-बारी से जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में नारायणपुर जिला अग्रसर है। यहां के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ अच्छा काम कर रहे है, जो कि प्रशंसनीय है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close