
सरसीवां में बाइक चोर गिरोह सक्रिय,एक साथ 2 मोटर साइकिल की चोरी।
बिलाईगढ़/ सरसीवा 13 मई 2022 – सरसीवा एवं आसपास में इस समय दो पहिया वाहनों की लगातार चोरियां हो रही है। गांवों में जहाँ एक तरफ शादी सीजन की धूम चल रही है वही मोटरसाइकिल चोर भी सक्रिय हो गए है मोटर सायकिल का चोरी होना सरसीवा क्षेत्र के लिए आम बात हो गयी है बीती रात स्मृति भवन मार्ग के अंदर गली में अज्ञात चोरों ने 2 मोटरसाइकल को अलग अलग समय मे चोरी कर लिए। जानकारी में मनीष अग्रवाल ने बताया कि वो अपना हीरो की दो पहिया वाहन एच एफ डीलक्स बाइक हर रोज की भांति घर के सामने खड़े किए थे सबेरे देखा तो गाड़ी गायब थी तब बगल में दीपक अग्रवाल के दुकान में सीसी टीवी देखने पर पता चला कि दीपक अग्रवाल का पल्सर गाड़ी की भी चोरी हो गई है ।सी सी टीवी देखने से पता चला कि अज्ञात चोर 2 लोग थे और अलग एक बाइक में आये थे 3 बजकर 10 मिनट में पहले पल्सर गाड़ी CG06-5410 को चोरी करके ले गए 1 घण्टा बाद पुनः वापिस आये और 4 बजकर 10 मिनट में एच एफ़ डीलक्स हरे कलर को मोटर साइकिल को चोरी कर ली।
इस संबंध में थाना प्रभारी को जानकारी होने पर सी सी टी वी देखने अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचे और सीसी टीवी देख कर चोर को जल्द पकड़े जाने की बात कही ।पूर्व में भी सरसीवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण से एक नई मोटरसाइकल ,खंडेलवाल फ्यूल्स से एक मोटरसाइकल चोरी हो गई थी जिसका आजतक कोई पता ही नही चला सरसीवा सरपंच द्वारा आई पी कैमरा सराईपाली चौक में लगवाया गया है लेकिन वो अभी तक चालू नही हो पाया है आज 15 दिन हो गया अगर कैमरा चालू रहता तो शायद चोर पकड़े जाते ।सीसी टीवी में फुटेच उपलब्ध होने के बावजूद चोर यदि पकड़े नही जाते है तो यह पुलिस विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही होगी रात्रि गस्त होने के बावजूद चोरी समझ से परे है।