
टुण्ड्रा नगर की समस्याओं को लेकर बसपा कर रही है अनिश्चितता कालीन धरना प्रदर्शन।
टुंडरा/बिलाईगढ 11 मई 2022 । नगर पंचायत टुण्ड्रा के चण्डी चौक में 18 अप्रैल से मूलभूत आवश्यकताओं की मांगों एवं जनसमस्याओं के मुद्दों को लेकर बहुजन समाज पार्टी बिलाईगढ़ विधानसभा इकाई ने अनिश्चितता कालीन धरना प्रदर्शन कर रही है, नगरवासियों का समर्थन करने के लिए पामगढ़ से बसपा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती इंदू बंजारे जी शामिल हुईं।
नगर पंचायत टुण्ड्रा का गठन हुआ है तब से अब तक नगर वासियों के मुलभुल आवश्यकताओं शासकीय कालेज, आई टी आई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बस स्टैंड, चारों चरफ का रोड, जर्जर स्कूल का निर्माण, पुराना शौचालय निर्माण का राशि हितग्राहियों को अभी तक नहीं मिल पाया है। अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में श्रीमती इन्दु बंजारे बसपा विधायक पामगढ़, शयाम टंडन प्रदेश महासचिव पूर्व प्रत्याशी बिलाईगढ़ ,जीवराज रात्रे जिलाध्यक्ष, प्रहलाद साहू जिलाउपाध्यक्ष, मदनलाल पटेल विधानसभा अध्यक्ष बिलाईगढ़, छत्रराम नवरन्न पूर्व जनपद अध्यक्ष, भूपराम लहरे पूर्व जिलाध्यक्ष ,रामकुमार किरण जिला सचिव, हरि भास्कर, सत्यम बर्मन, सचिदा कुर्रे, नारायण टण्डन,शुशील विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष ,जोहिराम देवागंन, जय देवागंन ननकी पटेल ,नीलमणी श्रीवास राहुल बारले शिवचरण बारले समारु बंजारे तिजराम घृतलहरे जनीराम जान अमृतलाल खांडेकर,शनि बंजारे,एड. डगेश्वर खटकर, महेन्द्र जाटवर, सुमन तंदुलाने, श्रीमती रीना देवी,कौशिल्या विश्वकर्मा, सरोजनी देवांगन, सुमित्रा देवांगन, भागमती विश्वकर्मा, चम्मा देवांगन, कांति विश्वकर्मा, फुलेश्वरी बारले नीलमणी श्रीवास,रामप्रसाद साहू,लक्षराम धीवर,राज सोनी,देवचरण चौहान,प्रकाश कुमार यादव आदि क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ता व नगरवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।