
स्ट्रांग रूम का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण
अम्बिकापुर 04 अप्रैल 2022 l कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा सहित विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सोमवार को संयुक्त कार्यालय भवन स्थित स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में रखे गए ईव्हीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीनों की संख्या आदि का मिलान किया गया। इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम का मासिक एवं त्रैमासिक निरीक्षण राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाता है ताकि मशीनों की कड़ाई से मॉनिटरिंग हो सके।
इस दौरान वरिष्ठ पार्षद श्री आलोक दुबे, श्री अनिल सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीएस पैकरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market