
एकलव्य आवासीय विद्यालय चिचाड़ी, शामपुर एवं कोरगांव में बच्चों का हुआ टीकाकरण, अब तक 12 से 17 आयुवर्ग के 30148 बच्चों का किया गया टीकाकरण
कोण्डागॉव 31 मार्च 2022 l बच्चों को कोरोना महामारी से बचाने के उद्देश्य से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों हेतु ‘कोर्बीवैक्स‘ टीकों द्वारा टीकाकरण का कार्य 16 मार्च से प्रारंभ किया गया था। जिसके लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में विभिन्न स्कूलों में बच्चों को लक्षित कर टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके तहत् बुधवार को सीएमएचओ डॉ0 टीआर कुंवर एवं सहायक आयुक्त संकल्प साहू के मार्गदर्शन में एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालयों चिचाड़ी, शामपुर एवं कोरगांव के विद्यालयीन बच्चों के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया था। जिसमें इन स्कूलों के 12 से 14 आयुवर्ग के 328 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से बचाव के उद्देश्य से प्रारंभ किये गये टीकाकरण में 03 जनवरी 2022 से 15 से 17 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया था। जिसके लिए जिले में 36108 बच्चों को लक्षित किया गया था। जिसमें से 20181 को प्रथम तथा 13898 को कोवैक्सीन टीके की द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 12 से 14 आयुवर्ग के लक्षित 29094 बच्चों में से 9967 को कोर्बीवैक्स टीके की प्रथम डोज लगाई गई है। अब तक 15 से 17 आयुवर्ग के 56 प्रतिशत तथा 12 से 14 आयुवर्ग के 34 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं 18 से 44 आयुवर्ग के 91.61 प्रतिशत को प्रथम तथा 85.98 प्रतिशत लोगों को टीके की द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है एवं 45 से अधिक आयुवर्ग के 94.48 प्रतिशत का टीकाकरण किया जा चुका है।