
छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया का रायपुर पहुंचते ही मीना आदिल ने स्वागत करते हुए होली की दी बधाईयां।
बिलासपुर 16 मार्च 2022 । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी पीएल पुनिया का रायपुर आगमन हुआ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जिला शहर अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ मीना आदिल ने उनका स्वागत करते हुए होली की बधाइयां दी। अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बजट पर राज्य के लोगों के हित के लिए पेश किया गया है जिससे छत्तीसगढ़ राज्य की जनता की उन्नति से छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस सरकार बजट और होली के पावन अवसर पर बधाई दी।
मीना आदिल ने कहा कि महिलाओं की हित में कांग्रेस की सरकार समृद्धि, सुराजी ,ग्राम योजना ,रोजगार मिशन कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने के साथ साथ उद्योग और सेवा के क्षेत्रों पर भी बराबर का योगदान दिया गया वही भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए देश कि एकलौती योजना 6000 हजार से बढ़ाकर ₹7000 प्रति वर्ष किया गया और पौनी पसारी, पुजारी ,बैगा, भूमिया, माझी, बाजा बोहैया जैसे परंपरागत व्यवसाय से जुड़े वर्ग को भी शामिल करना मवेशी विकास और सामाजिक न्याय का विकास करना सरकारी कर्मचारी के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील दिखे उन्होंने पुरानी पेंशन बहाल किया, नए आवास निर्माण के लिए राशि, नए पदों के सृजन ,पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में 50 से 70 प्रतिशत बढ़ाकर एक बहुत अच्छा बजट पेश किया। रोजगार मिशन के लिए दो हजार करोड़ का प्रावधान किया इस तरह कुल मिलाकर भूपेश सरकार के चौथे बजट में हर क्षेत्र के लिए ध्यान दिया गया है उनका यह बजट उत्कृष्ठ बजट है।