
नवचेतना मंच का सार्थक प्रयास- हर क्षेत्र में दे रहे हैं अपना अमूल्य योगदान…
कोरबा 13 मार्च 2022 l करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुपातराई में युवा वर्ग द्वारा नवचेतना मंच का गठन किया गया है जिनके द्वारा बच्चों के भविष्य था ग्राम विकास के लिए नि:स्वार्थ भाव से सेवा किया जा रहा है मंच से जुड़े हुए युवा बच्चों को निशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ पुलिस तैयारी जैसे ऊंची कूद लंबी कूद आदि विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं ,साथ ही गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए रैलियों का आयोजन, जन जागरूकता, विभिन्न कलात्मक गतिविधियां जैसे रंगोली आदि का संचालन लगातार किया जा रहा है, इनके द्वारा गांव में साफ सफाई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम के माध्यम से एक अलख जगाई जा रही है।
नवचेतना मंच संगठन में ग्राम के केवल युवा वर्ग ही नहीं अपितु पुरुष तथा महिला वर्ग भी अपना योगदान दे रहे हैं ,नवचेतना मंच के सदस्य अजय सिंह कंवर ने बताया कि हमारा लक्ष्य केवल युवा वर्ग ही नहीं बल्कि ग्राम विकास, नशा मुक्ति तथा पर्यावरण स्वच्छता है, हमारे संगठन नव चेतना मंच के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे कबड्डी।
सार्वजनिक स्थलों में रंग रोगन, गांव की साफ सफाई जैसे कार्य किए जा रहे हैं जिसमें गांव के युवा हरिप्रसाद पटेल, महेंद्र कुमार ,अविनाश पटेल ,मनोज मैत्री ,अजय सिंह, भागवत पटेल,धनीराम ,नागेश्वर ,धनेश्वर अरविंद पटेल ,अकाश सरकार ,खेमराज ,रितेश पटेल चंद्र कुमार ,किशन कुमार, शिवम ,राहुल सुनील, गोपाल, पुष्पेंद्र, गणेशु आदि तथा संगवारी ग्रुप द्वारा लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा है।