
श्रवण जांच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, नवजात शिशुओं का किया गया श्रवण जांच
राजनांदगांव 05 मार्च 2022 l विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एसएनसीयू बसंतपुर जिला अस्तपताल राजनांदगांव में नवजात शिशुओं का श्रवण जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसएनसीयू एवं एनआरसी के लगभग 42 बच्चों का श्रवण जांच किया गया। सभी नवजात शिशुओं के माता-पिता को श्रवण बाधित से बचाव एवं श्रवण बाधित बच्चों के निवारण के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में बताया गया कि श्रवण दोष से बचने के लिए श्रवण दोष का शीघ्र पहचान कर इसका शीघ्र निवारण करने से श्रवण दोष से बचा जा सकता है । जिसके लिए सीआरसी राजनांदगांव में ईआईसी विभाग का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 0 से 6 वर्ष के बच्चों का शीघ्र पहचान कर श्रवण बाधित होने से बचाया जा सके और बच्चों को सुनने और बोलने मे समस्या न हो। इस अवसर पर टोल फ्री नंबर एमएचआरएच 18005990019 की जानकारी दी गई। शिविर में एसएनसीयू बसंतपुर जिला अस्तपताल राजनांदगांव के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम महेंद्र बैद, डॉ. मयंक एवं सीनियर स्टाफ नर्स श्रीमती अंजली एवं राजश्री दीवान तथा सीआरसी के निदेशक श्री कुमार राजू, ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच थेरेपिस्ट श्री गजेन्द्र कुमार साहू एवं श्रीमती पूनम उपस्थित थे।