सुदूर वनांचल ग्राम कंदाडी के हाट बाजार में पहुंची जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी

राजनांदगांव 03 मार्च 2022 l शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंडों के ग्रामों में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मानपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम कंदाडी के हाट बाजार में जनकल्याणकारी योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे ग्राम कंदाडी सहित आस-पास के ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित योजनाओं से संबंधित पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया गया।

 

 

 

ग्राम कंदाडी निवासी श्री आधिर विश्वास हाट बाजार आए थे। उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना आम नागरिकों के लिए बहुत ही लाभकारी है। महाविद्यालय मानपुर बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र श्री अजय कुमार मुगनकार, शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मानपुर के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी शशि मंडावी एवं कुमारी वंदन पटेल ने फोटो प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं से जुड़े पत्रिका प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जन स्वास्थ्य योजना की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इससे गांव के हाट बाजारों में अब स्वास्थ्य सुविधा पहुंचने लगी है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास हुआ है। ग्राम कंदाडी के ग्राम सचिव श्री प्रवीण कुमार पांडे सहित जनप्रतिनिधियों ने फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से एक साथ मिलने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नागरिक शासन की योजनाओं का एक ही स्थान पर जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ ले सकते हंै। प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग के श्री आनंद सागर चतुर्वेदी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close