
कलेक्टर ने ग्राम मुरमुंदा के राजस्व शिविर में नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर किया निराकरण
राजनांदगांव 25 फरवरी 2022 l जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण करने तथा उन्हें तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में राजस्व शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। जिससे नागरिकों को राजस्व सहित अन्य कार्य के लिए भटकना न पड़े और उनके कार्य तत्काल पूरा हो सके। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा आज डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मुरमुंदा में लगाए गए राजस्व शिविर में पहुंचे। उन्होंने वहां स्वयं नागरिकों से आवेदन लिए और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने लोगों की समस्याओं का निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित किसानों को ऋण पुस्तिका, किसान किताब वितरित किया। उन्होंने किसानों से चर्चा कर उनके पास उपलब्ध जमीन, धान विक्रय, राशि भुगतान तथा फसल उत्पादन की जानकारी ली। मुड़पार के किसान श्री दिलीप कुमार कंवर ने बताया कि उन्होंने एक एकड़ में धान फसल उत्पादन कर विक्रय किया है। जिसका भुगतान प्राप्त हो गया है। वर्तमान में चना की फसल ले रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर बंटवारा, सीमांकन, नामांकन, फौती से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। मुरमुंदा राजस्व शिविर में कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें ऋण पुस्तिका के 16, खाता विभाजन के 13, ऑनलाईन नामांतरण के 11, फौती नामांतरण के 11, आय प्रमाण पत्र के 3, जाति प्रमाण पत्र के 35, निवास प्रमाण पत्र के 4, श्रम कार्ड के 2 और रिकार्ड दुरूस्ती के 1 आवेदन प्राप्त हुए। जिसका तत्काल मौके पर ही निराकरण किया गया। फौती और बंटवारा के आवेदनों को समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने ग्रामीणों से पटवारी के उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पटवारी प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हल्के में बैठे। इसके बाद मौका भ्रमण करें। इसी तरह सभी पटवारियों का हल्के में बैठने की तिथि निर्धारित कर प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी कार्यालय के बाहर निर्धारित तिथि और समय का उल्लेख भी करें। जिससे नागरिकों को पटवारी के आने की तिथि और समय की जानकारी रहे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, जनपद सीईओ श्री लक्ष्मण कचलाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।