
कलेक्टर ने सुकुलदैहान में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत 3 करोड़ 76 लाख 70 हजार रूपए की लागत से निर्मित एकीकृत सुविधा केन्द्र (मल्टीयूटीलिटी सेंटर) का किया निरीक्षण
राजनांदगांव 24 फरवरी 2022 l कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुकुलदैहान में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत 3 करोड़ 76 लाख 70 हजार रूपए की लागत से निर्मित एकीकृत सुविधा केन्द्र (मल्टीयूटीलिटी सेंटर) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र होगा। यहां महिलाएं विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर सकेंगी। उन्होंने एकीकृत सुविधा केन्द्र में स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए मसाला तैयार करने तथा पैकेजिंग के लिए यूनिट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद आगामी समय में महिलाओं को जोड़ते हुए औद्योगिक दृष्टि से बड़ी यूनिट लगाई जाएगी। जिससे एक साथ बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि यहां तैयार मसाले को आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, आश्रम एवं छात्रावास में विक्रय किया जाए। उन्होंने कहा कि मसाले उच्च गुणवत्ता पूर्ण तथा बाजार में मिलने वाली मसालों की किमत से कम रहे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री राजीव देवरस, जनपद सीईओ राजनांदगांव श्री एसके ओझा, जनपद सीईओ श्री लक्ष्मण कचलाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।