
सभी लंबित राजस्व प्रकरणों को दो सप्ताह में किया जाये निराकृत- कलेक्टर, मावा कोण्डानार ऐप पर प्राप्त आवेदनों पर हुई चर्चा,
कोण्डागांव 22 फरवरी 2022 l मंगलवार को जिला कार्यलय में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों के संबंध में प्रकरणों के लंबित होने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालयों के अंतर्गत लंबित प्रकरणों को दो सप्ताह के भीतर अध्ययन कर सभी प्रकरणों के दो सप्ताह के भीतर निराकृत करने अथवा उनके संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके तहत् उन्होने नामांकन, सीमाकंन, अविवादित बटवारें एवं जाति प्रमाण पत्र निर्माण के 10 दिनो से लेकर एक वर्ष तक की अवधि कें सभी प्रकरणों पर कार्यवाही को कहा।
इसके अलावा उन्होेने राज्य सरकार के रोजगार मिशन के तहत् किये जा रहे कार्यो को गंभीरता से लेते हुए इनकी एण्ट्री करने को कहा साथ ही जिला प्रशासन के शासकीय ऐप मावा कोण्डानार पर प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने ऐप पर प्लास्टिक झिल्लियों पर नियंत्रण हेतु की गई मांग पर जिले के नागरिकों में जागरूकता के स्तर की तारिफ करते हुए राजस्व अधिकारियों को अवमानक प्लास्टिक की झिल्लियों पर कार्यवाही तेज कर ऐसी थैलियों में व्यापार करने वालों पर कार्यवाही करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में हाट-बाजारों में भी निगरानी के निर्देश दिये। चिरायु अंतर्गत स्कूली बच्चों में गंभीर रोगो का हो त्वरित इलाज इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान स्कूली बच्चों की चिरायु दल द्वारा जांच के उपरान्त गंभीर रोगो से ग्रसित बच्चो के लिए रायुपर भेज कर जल्द से जल्द ईलाज कराने को कहा। इस अवसर पर सीएमएचओ ने बताया की आगामी दो माह में 70 बच्चों को उच्च चिकित्सा हेतु रायपुर भेज कर ईलाज कराया जायेगा। शेष बच्चों के लिए भी उच्च उपचार हेतु व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर ने मया मण्डई, संवेदना, हाट-बाजार क्लिनीक, असंस्थागत प्रसव पर विस्तृत चर्चा करते हुए इनमें प्रगति लाने के निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त छात्रावासो एवं अन्य आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं को गोठानो द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदी के दौरान प्राथमिकता देने को कहा। इसके लिए उन्होने सभी ऐेसी संस्थाओं में सब्जियों, मसालो, पापड़, अचार, दालों की आपूर्ति गोठानो में बनाये जा रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्को से कराने को कहा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों के अधूरे निर्माणों के संबंध में प्राप्त शिकायतों के संबंध में निर्देशित करते हुए उन्होने मिशन के अधिकारियों को सभी प्रकरणों के जांच कर सुधार करवाने एवं निर्माणाधीन 1855 शौचालयों के रूके कामों वाले शौचालयों को अगले माह तक पूर्ण कराने को कहा। इसके अतिरिक्त सुराजी ग्राम योजना, सड़क, पंचायत निर्माण, सीमार्ट द्वारा खरीदी धान के उठाव, जल जीवन मिशन, आयुस्मान कार्ड निर्माण की स्थिति आदि पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएुओ उत्तम गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी सहित सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।