
खोड़गांव में हितग्राहियों को बांटे गये विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र
नारायणपुर 12 फरवरी 2022 l कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी आज ग्राम पंचायत खोड़गांव पहुंचे। जहां उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाआंे के तहत् ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं की जमीनी हकीकत को बारीकी देखा। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा के तहत् संचालित डबरी निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और निर्देशित किया कि मनरेगा के द्वारा किये गये कार्यों के समक्ष सूचना पटल अनिवार्य रूप से लगाये। इस दौरान ग्राम के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं पेंशन, भूमि समतलीकरण, मनरेगा के कार्य आदि के प्रमाण पत्र वितरित करायें। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बिंजली का भी निरीक्षण किया।
Live Cricket
Live Share Market