किसान की बेटी पार्वती बनेगी डाॅक्टर कांकेर शासकीय मेडिकल काॅलेज में हुआ चयन युवोदय एकेडमी से मिले निःशुल्क मार्गदर्शन से नीट क्लियर करने में मिली सहायता

 

जगदलपुर, 09 फरवरी 2022 l होनहार युवाओं को चिकित्सा और इंजीनियरिंग जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी के लिए बस्तर जिले में शुरु किए गए निःशुल्क कोचिंग संस्थान युवोदय एकेडमी से मिले मार्गदर्शन के कारण एक ग्रामीण किसान की बेटी पार्वती का डाॅक्टर बनने का सपना पूरा होने जा रहा है।

 

 

 

बकावंड विकासखण्ड के बोरीगांव के किसान घनश्याम कोकड़े की बेटी पार्वती का चयन कांकेर मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस छात्रा के तौर पर होने के कारण घर में खुशियों की लहर छा गई है। पांच बहन और एक भाईयों में सबसे छोटी बेटी पार्वती के पिता एक साधारण किसान हैं तथा उनकी मां रामबती अपनी गृहस्थी के साथ ही अपने पति के खेती-किसानी के काम में भी हाथ बटाती है।

 

 

 

 

मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे बच्चों के शिक्षा में कोरोना काल में आई शिक्षा बाधा को दूर करने के लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में शुरु किए गए युवोदय एकेडमी से पार्वती को बहु त अधिक सहायता मिली। उल्लेखनीय है कि युवोदय एकेडमी के माध्यम से 43 बच्चों ने तैयारी की, जिसमें 32 बच्चों ने नीट परीक्षा में क्वालीफाई किया, जिसमे कॉन्सलिंग में पार्वती कोकडे का चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में हुआ। इसके साथ ही नर्सिंग, फार्मेसी, वैटनरी में भी अन्य बच्चों का चयन हुआ है। युवोदय एकेडमी शासकीय शिक्षकों द्वारा संचालित राज्य ही नही देश का पहला नवाचार है। युवोदय एकेडमी द्वारा बनाए गए नोट्स पूरे देश में देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है। यहां ऑफलाइन क्लास के साथ ही साथ ऑनलाइन क्लास के माध्यम से भी मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिसका लाभ जिले के साथ ही प्रदेश व देश के बच्चे उठा रहे हैं।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close