
कलेक्टर ने नवीन बस स्टैंड, घड़ी चौक तथा बंधा तालाब में निर्माण कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण
कोण्डागांव, 04 फरवरी 2022 l गुरुवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कोण्डागांव नगर में हो रहे नवीन निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम वे बस स्टैंड के समीप बनाए जा रहे घड़ी चौक में घड़ी की स्थापना के कार्य का जायजा लिया। जहां उन्होंने कार्य की प्रगति को देखते हुए इसके निर्माण में गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने बांधा तालाब में किए जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यों का जायजा लेते हुए निर्माण में आ रही दिक्कतों के संबंध में जानकारी ली एवं इसके समाधान के आदेश दिए। इसके पश्चात उन्होंने नवीन बस स्टैंड के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार एवं अन्य नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market