
‘श्रृंगार ट्राइबल ज्वेलरी‘ के कैटलॉग का मुख्यमंत्री एवं सांसद ने किया विमोचन, सांसद राहुल गांधी ने ‘श्रृंगार ट्राइबल ज्वेलरी‘ की करी प्रशंसा
कोण्डागांव, 04 फरवरी 2022 l गुरुवार को रायपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय मेले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सांसद राहुल गांधी द्वारा ‘श्रृंगार ट्राइबल ज्वेलरी‘ की नवीन डिजाइनों एवं इसके कैटलॉग का विमोचन किया गया। ज्ञात हो कि उद्देश्य कोण्डागांव जिले की बिहान स्व-सहायता समूह की महिलाओं को लेकर एनजीओ पंखुड़ी सेवा समिति की सहायता से पारंपरिक आदिवासी आभूषणों को पुनः डिजाइन कर कोण्डागांव के पारंपरिक हस्तशिल्प विधाओं जैसे बेल मेटल, टेराकोटा एवं लौह शिल्प के माध्यम से आभूषणों का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं के अंतर्गत 15 महिलाओं को आभूषण एवं जिले के 40 शिल्पियों को पंखुड़ी सेवा समिति के द्वारा दिसम्बर 2021 से 48 दिनों का बेल मेटल और लौह शिल्प का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 1.50 लाख के आभूषण भारत के अन्य राज्यों और दुबई में बेचे गए हैं। इसके माध्यम से मार्केट की नवीन आवश्यकताओं के अनुसार बेल मेटल के 20 तथा लौह शिल्प के 25 नए डिजाइनों का निर्माण किया गया है।
इसे देखकर सांसद राहुल गांधी द्वारा पारंपरिक आदिवासी आभूषणों को पुनः डिजाइन के विचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन आभूषणों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शित करना चाहिये। ये आभूषण किसी भी अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन को पराजित करने में सक्षम हैं। इनके डिजाइनों को परिष्कृत कर ‘श्रृंगार ट्राइबल ज्वेलरी‘ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सकती है।