
दुकान में अवैध रुप से भंडारित 75 बोरी धान जब्त
अम्बिकापुर 19 जनवरी 2022 l लुण्ड्रा तहसीलदार श्री मुखदेव यादव के द्वारा ग्राम सहनपुर एवं ग्राम गुजरवार के दुकान में अवैध रुप से भंडारित 75 बोरी धान जब्त किया गया। तहसीलदार श्री यादव ने बताया कि दुकानों में अवैध धान भंडारण जांच के दौरान ग्राम सहनपुर के मंडी व्यापारी चन्द्रिका प्रसाद गुप्ता के दुकान में 15 बोरी धान अवैध रुप से भंडार किया हुआ पाया गया। इसी प्रकार ग्राम गुजरवार में गोविन्द प्रसाद गुप्ता के दुकान मनीष ट्रेडर्स में भी 60 बोरी अवैध धान पाया गया जिस पर जब्ती की कार्यवाही की गई |
Live Cricket
Live Share Market