
प्रशासन ने हटाया अवैध रुप से संचालित गैरेज
अम्बिकापुर 19 जनवरी 2022 l गैरेज संचालित करने के उद्देश्य से शासकीय भूमि का अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटाकर अतिक्रमणकारी से मुक्त कराया गया। नायब तहसीलदार श्री किशोर कुमार वर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार लोक अभियोजन कार्यालय के पीछे वाली गली में प्रदीप कुजूर द्वारा आई.टी.आई के लिए आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण कर ईंट की दीवार और शेड का निर्माण कर गैरेज संचालित कर रहा था। उक्त अतिक्रमित भूमि से शेड को ढहाया गया। शेड निर्माण में प्रयुक्त 13 नग टीन की सीट की तथा 3 नग लोहे का पाईप का नगर निगम के सुपुर्द किया गया।
Live Cricket
Live Share Market