प्रशासन की कार्रवाई से बिचौलियों के हौसले पस्त, अब तक 1111 क्विंटल धान जब्त 32 हजार से अधिक किसानों ने बेचा 1 लाख 55 हजार मीट्रिक टन धान

 

अम्बिकापुर 14जनवरी 2022 l समर्थन मूल्य में सुव्यवस्थित धान खरीदी के लिए जिले के उपार्जन केंद्रों में जहां किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है वही अवैध रूप से धान खपाने वाले बिचौलियों पर भी सख्ती बरती जा रही है और लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके कारण बिचौलियों के हौसले मंद पड़ गए है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियां को निर्देशित किया है कि जिले में अधिकांश वास्तविक किसानों के द्वारा धान बेचा जा चुका है ऐसे में जिन केंद्रों में अप्रत्याशित मात्रा में धान खरीदी हो रही है उन केंद्रों में विशेष सतर्कता बढ़ाएं। उन्होंने कहा है कि यदि किसी हल्के में पटवारी बदलने लायक हो तो बदलने की कार्यवाही करें। 1 दिसम्बर 2021 से शुरू धान खरीदी के दिन से अब तक करीब 1 हजार 111 क्विंटल धान जब्त किया गया है। इसके साथ ही धान खरीदी में लापरवाही बरतने पर एक समिति प्रबंधक और एक ऑपरेटर पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत जिले में पंजीकृत 49619 किसानों से 2 लाख 6 हजार 645 मेट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य अनुमानित है जिसके विरुद्ध 13 जनवरी की स्थिति में 32 हजार 993 किसानों से करीब 1 लाख 55 हजार 832 मीट्रिक टन धान की ख़रीदी की जा चुकी है। अब तक करीब 66 प्रतिशत किसान अपना धान बेच चुके। शेष किसानों के लिए अभी 17 दिन और हैं जिसमे धान बेच सकेंगे। इसी प्रकार मिलरों द्वारा 51 हजार 504 मीट्रिक टन एवं संग्रहण केंद्रों हेतु 7960 मीट्रिक टन संग्रहण केंद्रों हेतु कुल 59 हजार 464 मीट्रिक टन धान का उठाव हो गया है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close