
क्रांतिकारी शिक्षक संघ बिलाईगढ़ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।सहायक शिक्षकों को दिसंबर का वेतन प्रदान करने बीईओ से मांग की।
बिलाईगढ 14 जनवरी 2021 । क्रांतिकारी शिक्षक संघ बिलाईगढ़ जिला-बलौदाबाजार ने अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ के द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नाम प्रमोशन में आरक्षण रोस्टर के नियमों के पालन हेतू ज्ञापन सौंपा गया।
इसके पश्चात बीईओ जोशी को दिसम्बर माह के सहायक शिक्षकों के वेतन, समयमान एरियर्स राशि भुगतान, सर्विस बुक संधारण, एवं अन्य समस्याओं को अविलम्ब निवारण करने के लिए भी ज्ञापन सौपा गया। जिसमे प्रमुख रुप से क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री सुरेश टंडन, प्रांतीय संगठन सचिव एम. पी. एक्का , प्रांतीय सदस्य विश्राम टंडन, टेकराम सोनवानी , राधेश्याम बघेल , देवनाथ मारकंडे, संतोष श्रीवास, ब्लाक अध्यक्ष अभिनय कुमार नारंग, उपाध्यक्ष सुन्दर लाल जाटवर ,मिडीया प्रभारी शिव बंजारे, विनोद डडसेना, धनेशवर साहू, कोमल साहू, गुलाब सिंग कुर्रे गोविंद अजय, सहित कई शिक्षक उपस्थित रहें।