
पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिव्य प्रतिनिधी अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जांजगीर को संभाग बनाने मांग की।
जांजगीर चम्पा 19 अगस्त 2021 l जांजगीर चम्पा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिब्य(प्रतिनिधि) अपने साथियों के साथ रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर । जांजगीर चांपा को संभाग बनाने की मांग पत्र सौंपी है जिससे कि लोगों को बिलासपुर तक आने जाने से बचने की सुविधा हो सके इसलिए जांजगीर चांपा जिले को संभाग बनाने की बहुत जरूरी है इस अवसर पर शिवरीनारायण के अनुसूचित जाति प्रदेश संयोजक सरोज सारथी पामगढ़ ब्लॉक के अनुसूचित जाति अध्यक्ष घांसी राम चौहान, अजय वर्मा सहित बहुत से लोग शामिल रहे।
Live Cricket
Live Share Market