
रेलवे कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का आज 12वें दिन।।इनके समर्थन में कई संगठन सामने आए।।
बिलासपुर 02.08.21 । रेल कर्मचारीयों द्वारा रनिंग स्टॉफ के पदोन्नति एवं विद्युत कर्षण विभाग मे किये जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ दि . 22.07.2021 सुबह 10:00 बजे से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का आज 12वें दिन है जो कि अनवरत जारी है । इस 12 वें दिन में अभी तक 08 अनशनकारी कर्मचारियों को अतिगंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किये जा चुके है लेकिन रेल प्रशासन ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को नजरअंदाज करते हुए अभी तक उनकी मांगे पूरी करने के लिए कोई उचित कदम नही उठाया गया है और न ही संज्ञान में लिया जा रहा है ।
इनके आंदोलन के समर्थन में वर्तमान विधायक मान.शैलेष पाण्डेय जी एवं पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदू बंजारे जी द्वारा रेल प्रशासन से आग्रह करने के बावजूद संघ की मांगे अभी तक पूरी नही की गई है । मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान . नंदकुमार बघेल , पूर्व विधायक इंजी . रामेश्वर खरे , पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर ने भी रेल प्रशासन को आंदोलनरत कर्मचारियों की मांगो को लेकर जल्द कोई उचित पहल करने का आग्रह किया।
इनके आंदोलन के समर्थन में निम्नलिखित संस्थाओं ने अपना समर्थन दिया । 1. स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी संघ , बिलासपुर 2. आम आदमी श्रमिक शक्ति संगठन 3. कानूनी अधिकार रक्षा मंच 4. भीम रेजीमेंट , छत्तीसगढ़ 5. भीम आर्मी छत्तीसगढ़ 6. सर्व आदिवासी समाज , बिलासपुर 7. एससीएसटी माइनॉरिटी समन्वय समिति 8. बामसेफ 9. सामाजिक कार्यकर्ता बिलासपुर 10. रेल मजदूर यूनियन 11. अंबेडकराईट रेलवेज ट्रेड यूनियन 12. ऑल इंडिया पॉइंटसमैन एसोसिएशन 13.
इनकी मुख्य मांगे निम्नलिखित है : 1. भ्रष्टाचार द्वारा सरकारी कोषागार का दुरूपयोग बंद करो । 2. रनिंग कर्मचारीयों एवं सभी रेल विभाग में पदोन्नति में आरक्षण बहाल करो 3. लोको पायलट को पदोन्नति में भ्रष्टाचार एवं अनियमिता बंद कर प्रमोशन दिया जायें । 4. सभी रनिंग कैडर में आरक्षिण वर्ग की कमी दूर करो । 5. पदोन्नति एवं स्थानांतरण में भ्रष्टाचार बंद करो । 6. विद्युत कर्षण विभाग में भ्रष्टाचार एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करो । 7. सभी आरक्षित रेल कर्मचारीयों की शिकायत का निराकरण करते हुए जवाब दिया जाए । 8. अनुसूचित जाति – जनजाति के कर्मचारीयों के उपर अत्याचार एवं शोषण बंद करो।संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अनशन का आज 12 वां दिन होने के बावजूद रेल प्रशासन द्वारा हमारी मांगों की अनदेखी की जा रही है।इनके रवैया को देखते हुए संघ के सदस्यों ने प्रेस वार्ता के माध्यम से रेल प्रशासन से मांगो को मानने का आग्रह किया है। हमने यह भी पहल किया कि अगर रेल प्रशासन भ्रष्टाचारी को संरक्षण देना चाहते है तो हमारी बाकी मांगे पूरी करने पर उपरोक्त भ्रष्टाचार का मूद्दा रेल प्रशासन के उपर छोड़ने को तैयार हैं ताकि हमारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समाप्त करने में अपना सहयोग दे सके ।