नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जीवराज प्रकाश रात्रे जी के प्रथम आगमन पर सरसीवां में बसपा द्वारा स्वागत, सम्मान व आतिशबाजी।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

बलौदाबाजार 25 जुलाई 2021 । बिलाईगढ़ विधानसभा के टिहलीपाली ग्राम पंचायत आश्रित ग्राम केडियारवार निवासी वरिष्ठ बसपा नेता व सरसीवां सोसायटी संचालक जीवराज प्रकाश रात्रे को बलौदाबाजार जिला का बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष नियुक्ति पर बिलाईगढ़ विधानसभा सहित पूरे जिला में उत्साह व खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उनके प्रथम आगमन के उपलक्ष्य में दोपहर सरसीवां बस स्टैण्ड स्थित भारतीय संविधान के शिल्पकार महामानव बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर दिप प्रज्वलित ,माल्यर्पण और संविधान की प्रस्तवना का वाचन किया गया । उसके पश्चात थाना के पीछे मंगल भवन में स्वागत सम्मान संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 

 

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मा. श्याम टण्डन केंद्रीय प्रतिनिधि व प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़,विशिष्ट अतिथि मदन पटेल विधानसभा अध्यक्ष बिलाईगढ़ बसपा ,डॉ टेकलाल साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष,दयाराम खुराना पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ नेता ,भूपराम लहरे पूर्व जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार,रामकुमार किरन जिला सचिव बसपा आदि अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किए। लम्बे समय से जमीनी स्तर पर जुड़े संघर्षशील वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष नियुक्ति पर बिलाईगढ़ विधानसभा बसपा इकाई ने प्रदेशाध्यक्ष,प्रभारियों व प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त किया है। जिससे बसपा संगठन को मजबूती मिलेगी।कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र जाटवर ने किया।कार्यक्रम का आयोजक सरसीवां सेक्टर अध्यक्ष विजय खूंटे ने आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा किया। उक्त कार्यक्रम में गणेशराम साहू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष,दादू चंद्रा भटगांव सोसायटी उपाध्यक्ष, सर्वसमाज भाईचारा कमेटी का अध्यक्ष राजू शर्मा, कन्हैया नामदेव, अर्जुन रात्रे,दरस खूटे,बंशी रात्रे,सचिदा कुर्रे,कृपा टण्डन, घनश्याम बंजारे,एड.चंद्रशेखर,एड. डगेश्वर खटकर,हेमंत खूंटे, प्रशांत , दिलीप, प्रेम,टीकाराम बौद्ध,मनिकपुरी,जीतराम भारती,हेमलाल जाटवर,विशम्भर कुर्रे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्र के समर्थकों ने रात्रे जी को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनने पर भेंट कर बधाइयां दी ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close