
एससी/एसटी रेलवे रनिंग फोरम विगत 2 दिनों से अपने सम्मान और अधिकारों की मांग/रक्षार्थ हेतु बिलासपुर में डीआरएम ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर जुटे।
बिलासपुर 24 जुलाई 2021 । एससी/एसटी रेलवे रनिंग फोरम विगत 2 दिनों से अपने सम्मान और अधिकारों की मांग/रक्षार्थ हेतु बिलासपुर में डीआरएम ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर जुटे हुए हैं।
फोरम ने आंदोलन को समर्थन देने सभी एससी/ एसटी रेल कर्मचारियों एवम् सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता बंधुओं से शामिल होने का अनुरोध किया है। वहीं इस मुहीम का हिस्सा बनने, अपना अमूल्य समय निकाल कर अनशन स्थल पर पहुंचने की भी अपील की है।
Live Cricket
Live Share Market