शलोक विहार बिलासपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों का बना 50 सीट के छात्रावास भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत,निर्माण सामग्री डंप के दौरान आसपास में लगे पौधे भी नष्ट हुए।।
बिलासपुर 20 जुलाई 2021 । चिंगराज पारा पटवारी प्रशिक्षण केंद्र के बाजू पानी टंकी के पास शलोक विहार में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे 50 सीट के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास के भवन निर्माण में संबंधित ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत मिली है।ज्ञात हो कि यह कन्या छात्रावास 1 सौ 78 लाख 88 हजार रुपए में बन रहा है। पी डब्लू डी ने विगत 3 जनवरी 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों लोकार्पण कराया था।
लोकार्पण हुए महज कुछ ही माह हुए है और अभी से भवन की दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें दिख रही है।दरारें को दबाने के लिए फिर से भरा गया है।भवन का अभी से यह हाल है तो आने वाले समय में कितनी दुर्दशा होगी यह निर्माण कार्य को देखने से पता चल जाएगा।भवन की अनियमितता की पड़ताल करने हमारे संवाददाता जब भवन गए तो हैरान करने वाली दरारें दिखी और अनियमितता की शिकायत सही पाई गई।किचन की दीवारों में दरारें पड़ी थी, सीढ़ी में भी अभी से दरार शुरू हो गई है।भवन के अधिकांश जगहों पर दरारें मिली।
भवन निर्माण कार्य में इतनी लापरवाही बरती गई की कोई भी व्यक्ति देखेगा वह हैरान हो जाएगा।अब सवाल उठ रहा है कि विभाग के जिस अधिकारी के निरीक्षण में यह कार्य किया जा रहा था उन्हें ये अनियमितता नहीं दिखी या आंख बंद कर कार्य कराया जा रहा था जो जांच का विषय है।इस तरह लापरवाही में निश्चित ही विभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत सांठगांठ दिख रहा है जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही होनी ही चाहिए।
पड़ताल के बाद छात्रावास अधीक्षिका नेताम मैडम से संबंधित ठेकेदार का नाम और मोबाईल नंबर की मांग की गई तो वे अपने पति को बुलाया।उनके पति उल्टा हमारे संवाददाता को मोबाईल नंबर देने के बजाय बदतमीजी,बहस करने लगा कौन हो,कहां से आए हो आपका क्या नाम है परिचय पत्र दिखाओ बोलकर हमारे संवाददाता का परिचय पत्र हाथ से छीनकर अपने मोबाईल से फोटो खींच लिया और इसको जानते हो ,उनको जानते हो कहने लगा, हम नहीं देंगे मोबाईल नंबर यहां से चले जाओ कहा और गेट में ताला जड़ दिया गनीमत है कि हमारे संवाददाता द्वारा छात्रावास अधीक्षिका के पति के आने से पहले अनियमितता की फोटो ले ली गई थी अन्यथा वे फोटो लेने पर मना करते और विवाद भी कर देते और लापरवाही पता ही नहीं चलती।
नेताम मैडम के पति के द्वारा दुर्ब्यवहार और उनके बात करने की तौर तरीके से लग रहा था कि निश्चित ही ठेकेदार ने ऐसा बोलने व किसी को अंदर आने से मना करने बोला होगा।इस अनियमितता के संदर्भ में जब वार्ड पार्षद अमित सिंह से हमारे संवाददाता ने पूछा तो उन्होंने कल मौका मुआयना करूंगा कहते हुए अनभिज्ञता जाहिर किया।
इस संबंध में जानने जब हमारे संवाददाता ने आदिम जाति कल्याण विभाग बिलासपुर के सहायक आयुक्त सी एल जायसवाल से मोबाईल पर संपर्क किया जानकारी देने के बजाय टालमटोल जवाब देते हुए व बाद में कॉल करता हूं बोलते हुए मोबाईल काट दिया।