
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर मनाया गया डॉ खूबचंद बघेल का जन्म दिवस
मुंगेली 19जुुुलाई2021 – मुंगेली जिलांतर्गत ग्राम छटन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा स्वर्गिय खूबचंद बघेल जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट मुंगेली द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें ब्लड टेस्ट, सुगर,बीपी,एचाईवी, एवं वजन माप सभी बच्चों को सुरक्षित जांच व सर्टिफिकेट प्रदान किए,
इस अवसर में उपस्थित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर श्री यसवंत ने छात्रों को उनके सुनहरे भविष्य को लेकर पैरामेडिकल फिल्ड की जानकारी बताया, मौके पर उपस्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश युकां सोशल मीडिया सक्रिय युवा नेता मनीष साहू ने संबोधित करते हुए छात्रों, पैरामेडिकल के विषय में जानकारी दी साथ स्वर्गिय बघेल जी के स्मृति में उनके द्वारा कहे गए , छत्तीसगढ़ी कि कुछ पंक्ति कहे, कि “बाशी के गुन कहव कहातक, ऐला झन भुलाहव हांसी में, बड बिटामिन भरे हवय, छत्तीसगढ़ के बाशी में , साथ मौजूद रहे शा.उ.वि. छटन के वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री मोहन उपाध्याय जी ने संबोधित कर छात्र को प्रोत्साहित किया, साथ में विद्यालय के शिक्षक मीरकंठ साहू जी, गुप्ता मैडम जी, स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोगी साथी भूपेंद्र साहू, एन एस एस इकाई के छात्रो/विद्यालयीन छात्रों की उपस्थिति सराहनीय रही
Live Cricket
Live Share Market